वामन पूजा हरि पूजा

वामन पूजा 2018 | हरि पूजा 2018

वामन पूजा 2018 कथा

महाभारत के अनुसार आषाढ़ शुक्ल की द्वादशी को विष्णुजी के वामन अवतार का यथाविधि पूजन करें तो यज्ञ के समान फल मिलता है। पूजन की विधि यह है कि साक्षात् मूर्ति हो तो उसके समीप बैठकर, अन्यथा सोने की मूत बनवाकर तांबे के पात्र में तुलसी दल पर स्थापना करें। यदि यह भी न बने तो शालिग्राम जी की मूर्ति का पुरुष सूक्त के मंत्रों से षोड्शोपचार पूजन करके व्रत करें। इस वर्ष वामन पूजा 24 जुलाई 2018 को है।

हरि पूजा 2018 कथा

हरि पूजा आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी को की जाती है। इस दिन उपवास करके शुक्ल पूर्णिमा को पूर्वाह्न में उत्तम प्रकार के गन्ध, पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य आदि से हरि का पूजन करें। यदि उस दिन पूर्वाषाढ़ हो तो अन्न, पान आदि का दान करके एकभुक्त भोजन करें। इस वर्ष हरि पूजा 26 जुलाई 2018 को है।

स्रोत्र: Vrat Sangrah by Krishna P. Bhatt

Leave a Reply