Hanuman Chalisa

Hanuman Chalisa – English, Hindi, Lyrics, Mp3, Video

और मनोरथ जो कोइ लावै ।
सोइ अमित जीवन फल पावै ॥

अर्थात: जिस पर आपकी कृपा हो, वह कोई भी अभिलाषा करें तो उसे ऐसा फल मिलता है जिसकी जीवन में कोई सीमा नहीं होती।


चारों युग परताप तुम्हारा ।
है परसिद्ध जगत उजियारा ॥

अर्थात: चारो युगों सतयुग, त्रेता, द्वापर तथा कलियुग में आपका यश फैला हुआ है, जगत में आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है।


साधु संत के तुम रखवारे ।
असुर निकंदन राम दुलारे ॥

अर्थात: हे श्री राम के दुलारे! आप सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते है।


अष्टसिद्धि नव निधि के दाता ।
अस बर दीन जानकी माता ॥

अर्थात: आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ है, जिससे आप किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियां दे सकते है।


राम रसायन तुम्हरे पासा ।
सदा रहो रघुपति के दासा ॥

अर्थात: आप निरंतर श्री रघुनाथ जी की शरण में रहते है, जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है।


तुम्हरे भजन रामको पावै ।
जन्म जन्म के दुख बिसरावै ॥

अर्थात: आपका भजन करने से श्री राम जी प्राप्त होते है और जन्म जन्मांतर के दुख दूर होते है।


अन्त काल रघुपति पुर जाई ।
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई ॥

अर्थात: अंत समय श्री रघुनाथ जी के धाम को जाते है और यदि फिर भी जन्म लेंगे तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलाएंगे।


और देवता चित्त न धरई ।
हनुमत सेइ सर्व सुख करई ॥

अर्थात: हे हनुमान जी! आपकी सेवा करने से सब प्रकार के सुख मिलते है, फिर अन्य किसी देवता की आवश्यकता नहीं रहती।


Leave a Reply